Tuesday, June 30, 2009

वोह दिन

तो क्या हुआ १३ फ़रवरी को ?दिन उसी तरह शुरू हुआ ,सुधांशु जी और बाबा रामदेव के प्रवचन से ,आसन चाय और फिर चाय स्नान पूजा नास्ता ,पेपर ,,टीवी पर स्टॉक का हाल मगर पिताजी उसी तरह सोये रहे बिच बिच में आँख खोल कर देखना फिर सो जाना.किसी तरह एक कप चाय पिए फ़िर सो गए ,ऑफिस जाने का मन नहीं कर रहा था फिर भी एकाध घंटे के लिए गया और लौट के चला आया वे उसी तरह सोते मिले .साँस तेज तेज आवाज के साथ सीना ऊपर निचे हो रहा था .बहुत मुस्किल से उठ कर बैठे खाने के लिए पूछने पर हलके से मना कर दिया .और फिर सो गए .डॉक्टर से पूछा तो उसने कहा नींद की गोली का असर है शाम तक नोर्मल होंगे .शाम में चाय नमकीन लेकर गया उठे ,देखा ,मुस्कुराये ,फिर पानी माँगा पानी लाने अन्दर गया लौटा तो फिर सोगये थे .थोड़ा गुस्सा भी आगया झटके से उठाना चाह तो लुढ़क गए चेहरा एकदम शांत लग रहा था .....वे निकल चुके थे अनंत यात्रा पर .................................

1 comment:

chhote jee said...

Very touchy, each word felt like a happening.You are absolutely right, Lately I have a relationship of a patient and a doctor.I know you have done the greatest job and have stayed close to him as well as maa in the terminal part of their lives.
I look back about my relationship to harsh and shivangi, I dont think I can provide close to him what he did for us. I get angry and ballastic, does not like anything against my wishes. His affection was different, I dont remember him shouting at me.
I was talking to niti bhaiya, he felt that he is undergoing : curse
He did not had any money to contribute to during rituals.

S I-I /-\ I3 D.... I\I I R /-\ I\I T /-\ R

---i want to share my views