Thursday, September 18, 2008

पित्री पक्षः

पित्री पक्षः शुरू हो गया है .यह पक्षः पितरों की याद में मनाया जाता है .लोग अपने पितरों कीआत्मा की शान्ति के लिए पिंड दान करते हैं ,खासकर गया(बिहार) में फल्गु नदी के किनारे विष्णुपद मन्दिर के प्रांगन में देश विदेश से लाखों लोग इकठा होते हैं .मान्यता है की यहाँ श्री राम ने भी महाराजा दशरथ का पिंड दान किया था .बड़ी महान परम्परा है .परन्तु मन्दिर के बाहर सैंकडों बूढे-बूढी भीख मांगते मिल जायेंगे .इन्हे इनके बाल बचों ने बेघर कर दिया है .यह हकीकत है की आज पैसे वालों के माता पिता अस्पतालों में दिन गुजारते हैं ,और मध्यम वर्ग इन्हे ओल्ड होम में फ़ेंक आता है .जिंदा के साथ कोई बात करने वाला नही ,और मरे हुए के लिए पिंड दान का नाटक .सच में ''जिंदा रहे तो लठम-लट्ठा मरे तो ले गए काशी'' ही हमारी असलियत है .जिन्दों को प्यार करो पितर अपने आप खुश हो जायेंगे .

2 comments:

Blessed Soul said...

A very thought provoking article...
Keep up the good work..

Blessed Soul said...

Please visit my blog when u are free

S I-I /-\ I3 D.... I\I I R /-\ I\I T /-\ R

---i want to share my views