Thursday, September 25, 2008

गरीब

आमतौर पर गरीब उसे ही माना जाता है जिसके पास धन नही है ,परन्तु मेरे विचार में सबसे गरीब वो है जो अकेला है ,जिसके करीब उसका कोई नही है .जो बात करने को तरसता है ,कुछ सुनना चाहता है कुछ सुनाना चाहता है ,लेकिन नंगी दीवारों के अलावा कुछ नही है .सन्नाटा है तन्हाई है .ऐसे लोगों से बात करना ,उनका दुःख दर्द बाँटना सबसे बड़ा धर्म है .लोग पैसों से मदद करना सबसे बड़ा पुण्य समझते हैं ,मगर प्यार से बड़ा कोई दान नही है .जो अकेले हैं उनका हाथ थाम कर उनकी आखों में आँख डाल कर दो प्यार भरे शब्द बोलना सबसे बड़ी इबादत है .we pyaar ke bhukhe hain ,unhe pyaar do

1 comment:

Blessed Soul said...

I will like to add..

You are Poor in that case when you do not have anything to give to others:

You are Poor if you do not have love to give
You are poor if you do not have time for ur loved ones..
You are poor if you do not have thoughts to share..
You are Por list goes on n on..

S I-I /-\ I3 D.... I\I I R /-\ I\I T /-\ R

---i want to share my views